रामगढ़ (अलवर). क्षेत्र के कठूमर के पिसई गॉब में जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई. वहीं पांच व्यक्ति घायल हो गए. सूचना पर एडिशनल एसपी, सीओ और थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को कठूमर सीएचसी भेजा. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है.
जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष जानकारी के अनुसार पिसई निवासी करतार गूर्जर पक्ष ने सात आठ माह पहले तीन बीघा चौदह बिस्बा खेत सिरमौर गूर्जर को 8 लाख 20000 रुपये में बेची थी. जिसमें तीन लाख बीस हजार की राशी बकाया रह गई. कठूमर थानाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि मामले में करतार गूर्जर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका तीस वर्षीय छोटा भाई रघुराज गूर्जर भैस चराने खेतों पर गया तो सिरमौर पक्ष के लोग ट्रैक्टर से खेत जोत रहे थे.
मना किया तो पहले लाठी, फर्सी, बंदूक, कट्टा से लैस कई लोगों ने हमला कर दिया. जिससे रघुराज का पूरा शरीर छर्रो से छलनी हो गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सुचना पर उनका परिवार पहुंचा तो उन पर भी बंदूक फर्सी से हमला कर दिया. जिसमें मंगतूराम गूर्जर, शीशराम गूर्जर, कुबर सिंह गूर्जर, आठ बर्षीय बच्चा सत्तो, करतार गूर्जर और स्वयं करतार गूर्जर बंदूक के छर्रो से घायल हो गए. जहां चारों गंभीर घायलों को अलवर रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें-सीएम Gehlot ने ली Corona प्रबंधन समीक्षा बैठक, कहा- लॉकडाउन की हो सख्ती से पालना
सूचना पर कठूमर थानाधिकारी कमल सिंह मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और रघुराज गूर्जर सहित गंभीर घायलों को कठूमर सीएचसी पहुंचाया. जहां रघुराज को मृत घोषित कर दिया गया. शेष को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने मृतक रघुराज गूर्जर का पंचनामा और पोस्टमार्टम करा शव परिजनो को सौंप जांच शुरू कर दी. मामले में मृतक के बड़े भाई करतार गूर्जर निवासी पिसई में करीब डेढ दर्जन से अधिक लोगों के विरूध एक राय होकर बंदूक से फायरिंग और लाठी फर्सी से हमला कर रघुराज की हत्या करने और पांच को घायल करने का मामला दर्ज कराया है.