अलवर. जिले के नोगावा थाना क्षेत्र में निजी बस और मोटरसाइकिल की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. टक्कर में (Accident in alwar) मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया जिसे अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
कृषि अनुसंधान केंद्र के पास निजी बस और मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार मोटर साइकिल सवार नौगांवा की तरफ से आ रहे थे और बस रामगढ़ की तरफ से आ रही थी. इस दौरान दोनों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल बस के नीचे आ गई और बाइक सवार एक व्यक्ति बस और बिजली के खम्भे के बीच फंस गया. जबकि दूसरा दूर जा गिरा.
पढ़ें.ब्यावर में कार चालक विवाद : दबंग ने नैनो कार को टक्कर मारी, पत्थर से शीशे फोड़े..फिर पीड़ित को कहा- नैनो है, BMW नहीं
गनीमत रही कि बिजली का खम्भा बस पर नहीं गिरा अन्यथा हादसा और भी बड़ा हो जाता. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल अमरजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी दिल्ली को लेकर अलवर रवाना हो गई. दूसरे घायल को नौगांवा स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र लाया गया. घटना में अमरजीत सिंह की मौत हो गई.
मौके पर पहुंचे घायलों के परिजनों ने बताया कि दोनों युवक रिश्ते में मामा भांजे थे. नौगांवा में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अलवर जा रहे थे. घायल व्यक्ति परविंदर सिंह पुत्र गुरजीत सिंह निवासी अलवर तथा अमरजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह दिल्ली,हाल निवासी गढ़ सीकरी बताया जा रहा है.