राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत...5 घायल - Clash in truck and Bolero in Alwar

अलवर के किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र में शनिवार को ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए.

Clash in truck and Bolero in Alwar,  Road accident in alwar
ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने भिड़ंत

By

Published : Jan 16, 2021, 11:02 PM IST

अलवर. जिले के किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनगढ़ बास खैरथल सड़क मार्ग पर ग्राम कुलताजपुर के पास शनिवार को ट्रक और बोलेरो गाड़ी में भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हादसे के दौरान बोलेरो गाड़ी में सवार ड्राइवर सहित एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने भिड़ंत

घायलों को उपचार के लिए आसपास के लोगों की ओर से किशनगढ़ बास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने के कारण उन्हें अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया, जहां एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, घायलों का उपचार जारी है.

घटना के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. बताया जा रहा है कि घने कोहरे की वजह से अनेक वाहन और भी भिड़ गए. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया और यातायात को सुचारू किया.

पढ़ें-अलवर: कोहरे के कारण ट्रक और बोलेरो में टक्कर, 6 लोग घायल

अलवर जिले के किशनगढ़ बास थाने के सहायक उप निरीक्षक ज्ञानचंद ने बताया कि टेलीफोन के जरिए सूचना मिली की सत्संग भवन कुलताजपुर के पास में ट्रक ने बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी. इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को किशनगढ़ बास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने घायलों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया.

ज्ञानचंद ने बताया कि इलाज के दौरान महिला नुसरत की मौत हो गई. पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि मृतक महिला नुसरत अपनी ससुराल पाटन गांव से अपने 4 बच्चों और ड्राइवर के साथ पीहर मालव नूह हरियाणा जा रही थी, तभी कुलताजपुर के पास ट्रक ने टक्कर मार दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details