बहरोड.दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर बहरोड के गुंति गांव के पास बस चालक ने (Behror Road Accident) कंटेनर में टक्कर मार दी. हादसे में कंटेनर के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बस में सवार करीब 6 सवारी घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
Behror Road Accident : बस ने कंटेनर को मारी टक्कर, 1 की मौत 6 घायल - Rajasthan hindi news
बहरोड में दिल्ली जयपुर हाइवे पर बस चालक ने हाईवे पर खड़े कंटेनर (Behror Road Accident) में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कंटेनर के खलासी की मौत हो गई. वहीं बस में सवार करीब 6 लोग घायल हो गए.
बहरोड पुलिस थाना के एएसआई राजकमल ने बताया कि शनिवार सुबह गुंति गांव के पास एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी. बताया गया था कि कोटा से दिल्ली की ओर जा रही बस ने हाईवे पर एक खड़े कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कंटेनर के खलासी की मौत हो गई. घटना के समय वह कंटेनर का टायर चेक कर रहा था. मृतक की पहचान आरीफ पुत्र हारून जाति निवासी घटबासन थाना पुन्हाना हरियाणा के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वहीं घायल 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.