अलवर.जिले मेंराष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की रविवार को जयपुर रोड स्थित एक निजी होटल में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड प्रदीप चौधरी सहित पीएनबी लीड बैंक के उप जिला प्रबंधक रमेश मीणा सहित अन्य बैंकों के प्रतिनिधियों ने महिला स्वयं सहायता समूह के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी.
बता दें कि प्रदेश में सबसे अधिक स्वयं सहायता समूह अलवर जिले में कार्य कर रही हैं. यहीं नहीं इन महिलाओं का सहायता समूह पर बैंक का एनपीए नहीं है. यानी महिला समूह बैंकों से लिए ऋण को समय पर चुका रही हैं. जिले में करीब 15 हजार महिलाएं स्वयं सहायता समूह से पंजीकृत हैं.
इनमें से करीब 7 हजार महिलाएं स्वयं सहायता समूह में बेहतर तरीके से कामकाज करते हुए आय अर्जित कर रही हैं. एक स्वयं सहायता समूह में करीब 10 से 15 महिलाएं होती हैं और यह मिलकर बैंकों से पैसे लेकर काम शुरू करती हैं. साथ ही स्वयं सहायता समूह से करीब डेढ़ लाख परिवारों का जीवन यापन हो रहा है.