बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र के नीमराणा पुलिस ने बाइक चोरी करने के मामले में एक आरोपी जितेंद्र बावरिया को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से बाइक भी बरामद की है.
नीमराणा पुलिस थाने के हेड कोंस्टेबल दिलबाग सिंह ने बताया कि नीमराणा के ढुंढाडिया निवाशी ओमप्रकाश सोनी ने 11 अप्रेल को मामला दर्ज कराया था कि लॉकडाउन से पहले उसके खेत में चारदीवारी का काम चल रहा था. लॉकडाउन के कारण काम बंद कर दिया था.
पढ़ेंःजयपुरः रैपिड टेस्टिंग किट से की जा रही कोरोना जांच, थड़ी-ठेले वालों से लेकर दुकानदारों के लिए जा रहे सैंपल
कुएं पर बने मकान में सामान और एक बाइक hr 34 D 0214 खड़ी थी. जिसमे चोरों के द्वारा मकान का जंगला तोड़कर बाइक और सामान चोर चुरा कर ले गए. जिसपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कार्रवाई करते हुए नीमराणा थाना प्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई.
पढ़ेंःनागौरः तीन लफंगों को मॉस्क नहीं लगाना पड़ा भारी, SDM ने लगवाई झाड़ू
मुखबिर की सूचना पर जितेंद्र कुमार को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसके बाद आरोपी जितेंद्र के द्वारा चोरी करना पाया गया. पुलिस के द्वारा आरोपी जितेंद्र बावरिया को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही चोरी की गई बाइक और अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है.