रामगढ़ (अलवर).कोरोना संक्रमण और वायु प्रदुषण बढ़ने के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. जिसके बाद पुलिस की ओर से लगातार अवैध रूप से पटाखों की बिक्री और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखों को जब्त किया है. साथ ही 1 आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक अलवर की ओर से पटाखा बेचने वालों खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं. निर्देशानुसार शिवलाल बैरवा अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला अलवर एवं दीपक कुमार वृत्ताधिकारी वृत्त (दक्षिण) जिला अलवर के सुपरविजन में राजेन्द्र कुमार आरपीएस (प्रशिक्षु) थानाधिकारी एवं रामनिवास मीणा पुलिस निरीक्षक के संयुक्त नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम के रामेश्वर सिंह को मुखबिर से मिली कि एक व्यक्ति मालपुर गांव में अपने मकान के बाहर सड़क के किनारे खुले में पटाखों की ब्रिक्री कर रहा है. इससे कोई भी जनहानि या हादसा हो सकता है.