अलवर. महिला थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को शनिवार रात गिरफ्तार किया है. करीब एक हफ्ते पहले पीड़िता की बहन ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने पीड़िता को दस्तयाब कर पूछताछ की जिसमें उसने दुष्कर्म का आरोप भी लगाया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा मामले में लिप्त अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.
महिला थाना प्रभारी चौथमल ने बताया कि 15 अप्रैल को एक महिला ने मामला दर्ज करवाया था. उसने बताया था कि कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला एक युवक उसकी 15 साल की नाबालिग बहन को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने पीड़िता को बरामद किया. पुलिस पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी है. अपहरण करने में आरोपी के साथियों ने भी उसकी मदद की थी.