बानसूर (अलवर).बानसूर के हरसोरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 दिन में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा (One arrested in alwar Blind murder) करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. 16 नवंबर को युवक की लाश सड़क किनारे पड़ी हुई मिली थी. पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश कर रही थी.
हरसोरा थाना अधिकारी ताराचंद शर्मा ने बताया कि 16 नवम्बर की रात्रि को हरसोरा थाना क्षेत्र के गांव बसई चौहान में टेलीफोन से सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है. सूचना के बाद हरसोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम तथा डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया गया तथा साक्ष्य जुटाए गए. पुलिस ने मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
पढ़ें.ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, हत्या के बाद खुली जेल से फरार हो गया था आरोपी
थाना अधिकारी ताराचंद शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार टीम का गठन किया गया. घटनास्थल के रास्ते में आने वाले सभी सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई. मोबाइल रिकॉर्ड खंगाले गए और विशेष तकनीक की सहायता से संदिग्ध लोगों की जांच कर उनसे पूछताछ की गई. आरोपी जितेंद्र कुमार उर्फ निन्नी (24) पुत्र रामकिशन मीणा निवासी बसई चौहान से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की. आरोपी ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर 15 व 16 नवम्बर की रात्रि को रामवतार उर्फ पप्पू मीणा को वह अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया और खूब शराब पिलाई फिर नशे में उससे मारपीट की गई. उसके पश्चात भारी पत्थर से रामअवतार के सीने और सिर पर वार कर (Murder in old rivalry) उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी ताराचंद शर्मा, एएसआई अमित कुमार, एएसआई ओम प्रकाश, हेड कांस्टेबल सतीश कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल चंद्रप्रकाश, कॉन्स्टेबल कपिल, कांस्टेबल सुरेंद्र पाल, कॉन्स्टेबल गिरधारी, कांस्टेबल ओमवीर, कांस्टेबल धर्मवीर, कांस्टेबल धनसीराम, कांस्टेबल गौरीशंकर, कांस्टेबल ओम प्रकाश, कांस्टेबल ऋषि मौजूद रहे.