राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार - Accused arrested with narcotics

अलवर के रामगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जहां आरोपी के कब्जे से 52 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है.

मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार, Accused arrested with narcotics
मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 23, 2021, 12:20 PM IST

रामगढ़ (अलवर). क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ रखने के आरोप में अमर सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 52 ग्राम मादक पदार्थ गांजा भी बरामद किया है.

थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि कोरोना ड्यूटी और गस्त के दौरान वह जाब्ता सहित शेड मोहल्ला रामगढ़ पहुंचे. यहां पुलिस को देखकर एक युवक तेज गति से भागने लगा. जिसे शक होने पर पकड़ा और पूछताछ की, तो तलाशी के दौरान उसकी जेब से पॉलिथीन में लिपटी एक पुड़िया मिली. जिसे आरोपी ने गांजा बताया.

पढ़ें-COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

पुलिस ने 52 ग्राम गांजा सहित आरोपी अमर सिंह निवासी रामगढ़ को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान एएसआई हरिप्रसाद शर्मा, कांस्टेबल सुगन सिंह, राजेश कुमार और दीवान चंद मौजूद रहे. घटना की जांच उद्योग नगर थाना अधिकारी वीरेंद्र यादव को सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details