राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: पिस्टल से फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार - पिस्टल फायरिंग मामला

अलवर के मुंडावर में 4 अगस्त को देर रात पिस्टल से फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महज 2 घंटे बाद ही आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

alwar news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, अलवर न्यूज
पिस्टल से फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 6, 2020, 2:46 AM IST

मुंडावर(अलवर).जिले के सोडावास गांव में 4 अगस्त को देर रात पिस्टल के मामले में पुलिस ने करीब दो घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि 4 अगस्त रात 10 बजे राकेश उर्फ सुंडाराम निवासी सोडावास के मकान में फायरिग करने का आरोपी नवीन उर्फ मंत्री श्रीकृष्णनगर थाना मुंडावर को पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना के दो घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है मामला

5 अगस्त को परिवादी राकेश उर्फ सुंडाराम उम्र 42 साल निवासी कंजर बस्ती सोडावास थाना मुंडावर ने मामला दर्ज कराया था. जिसमें उसने बताया कि 4 अगस्त को रात के करीब 10 बजे वह अपने मकान में परिवार के साथ सो रहा था. मकान के गेट पर एक आदमी आया और और वोला कि उसे लड़कियां चाहिए. जिसके बाद उसने पिड़ित के साथ गाली गलौज करते हुए घर के अंदर घुस गया.

पढ़ें:केशवरायपाटन: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, उपचार के दौरान सीएचसी में भी जारी रही लाठी-डंडा जंग

मकान के अंदर जाकर आरोपी ने पिड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए, फायरिंग शुरू कर दी. पिड़ित ने अपनी जान बचाकर भाग लिकला. उसके बाद आरोपी फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गया, जिसके बाद पिड़ित राकेश ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौके से पहुंची, जिसके बाद थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही आरोपी को करीब दो घंटे बाद ही पुलिस की ओर से आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details