अलवर. जिले के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में गार्ड से मारपीट का मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार को ओपीडी में दिखाने आए मरीज और उसके परिजनों का अस्पताल के गार्ड से किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसके बाद देखते ही देखते धक्का-मुक्की शुरू हो गई और इस बीच मरीज और उसके परिजनों ने गार्ड की पिटाई कर दी. वहीं, गार्ड से मारपीट करने के बाद मरीज और उसके परिजन बाइक लेकर वहां से भागने लगे, लेकिन मौके पर तैनात अन्य गार्डों ने उन्हें पकड़ लिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अस्पताल चौकी के कांस्टेबल ने आरोपी युवक को पकड़ लिया.
मारपीट करने वाले युवक अनीश निवासी महुआ ने बताया कि उसका भाई फखरुद्दीन पेट्रोल पंप पर नौकरी करता है. उसके भाई के सीने में दर्द हो रहा था, ऐसे में वो अपने भाई को लेकर सामान्य अस्पताल पहुंचा. लेकिन वहां ओपीडी के बाहर मरीजों की काफी भीड़ थी. ओपीडी गेट पर मनोज नाम का गार्ड खड़ा था. इसी बीच अचानक अनीश ने गार्ड से धक्का-मुक्की शुरू कर दी. इसके बाद मौके पर हंगामा हो गया और ओपीडी में बैठे डॉक्टर्स भी बाहर निकल आए.