राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकारी अस्पताल में गार्ड से मारपीट के मामले में एक युवक गिरफ्तार, जानें हंगामे की वजह - Guard assaulted at Rajiv Gandhi General Hospital

अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में गार्ड से मारपीट के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक अपने भाई को ओपीडी में दिखाने के लिए आया था, लेकिन वहां भीड़ होने की सूरत में उसने गार्ड से मारपीट शुरू कर (Guard assaulted at Rajiv Gandhi General Hospital) दी.

Guard assaulted at Rajiv Gandhi General Hospital
Guard assaulted at Rajiv Gandhi General Hospital

By

Published : Apr 7, 2023, 4:04 PM IST

अलवर. जिले के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में गार्ड से मारपीट का मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार को ओपीडी में दिखाने आए मरीज और उसके परिजनों का अस्पताल के गार्ड से किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसके बाद देखते ही देखते धक्का-मुक्की शुरू हो गई और इस बीच मरीज और उसके परिजनों ने गार्ड की पिटाई कर दी. वहीं, गार्ड से मारपीट करने के बाद मरीज और उसके परिजन बाइक लेकर वहां से भागने लगे, लेकिन मौके पर तैनात अन्य गार्डों ने उन्हें पकड़ लिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अस्पताल चौकी के कांस्टेबल ने आरोपी युवक को पकड़ लिया.

मारपीट करने वाले युवक अनीश निवासी महुआ ने बताया कि उसका भाई फखरुद्दीन पेट्रोल पंप पर नौकरी करता है. उसके भाई के सीने में दर्द हो रहा था, ऐसे में वो अपने भाई को लेकर सामान्य अस्पताल पहुंचा. लेकिन वहां ओपीडी के बाहर मरीजों की काफी भीड़ थी. ओपीडी गेट पर मनोज नाम का गार्ड खड़ा था. इसी बीच अचानक अनीश ने गार्ड से धक्का-मुक्की शुरू कर दी. इसके बाद मौके पर हंगामा हो गया और ओपीडी में बैठे डॉक्टर्स भी बाहर निकल आए.

इसे भी पढ़ें - जनाना अस्पताल में नर्सिंग कर्मी के साथ मारपीट, थप्पड़ मारने का आरोप

इधर, मारपीट के बाद अनीश अपनी बाइक लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन ऐन वक्त पर वहां मौजूद अन्य गार्डों ने उसे पकड़ लिया. साथ उसकी जमकर पिटाई भी की. मामले की सूचना के बाद अस्पताल चौकी पर तैनात सिपाही वहां पहुंचे और आरोपी युवक को पकड़ लिया. इसके कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया.

घटना के चश्मदीद डॉ. भवानी शंकर वर्मा ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी सामान्य तौर पर चल रही थी. तभी एक युवक अनीश नाम का आया और उसने ओपीडी के बाहर खड़े गार्ड से मारपीट शुरू कर दी. उसके बाद अस्पताल में हंगामा हो गया और मारपीट करने वाले युवक अनीश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस दौरान अस्पताल की ओपीडी में कामकाज प्रभावित हुआ और अन्य मरीजों को काफी दिक्कतें पेश आई. उन्होंने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बाद भी यहां आए दिन हंगामे होते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details