अलवर. जन आक्रोश रैली के बाद पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में घायल हुए शहर विधायक संजय शर्मा से मिलने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर शनिवार रात को अलवर पहुंचे. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के आईसीयू में उन्होंने शहर विधायक से मुलाकात की व उनके हालचाल जानें. उसके बाद बातचीत करते हुए ओम माथुर ने कहा कि कांग्रेस घबरा गई है. इसलिए वो सचिन पायलट व अशोक गहलोत के मुद्दे को हटाने में लगी है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक सिस्टम से चलने वाली पार्टी है. चुनाव में चेहरा कोई मायने नहीं होता है. कई प्रदेशों में मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ पार्टी ने चुनाव लड़ा तो कुछ प्रदेशों में बिना चेहरे की भी चुनाव लड़ा है. यह उस प्रदेश की व्यवस्था और पार्टी के फैसले पर निर्भर होता है. मुख्यमंत्री का चेहरे पर संसदीय बोर्ड फैसला लेती है.
पूछा किसके आदेश पर लाठीचार्ज हुआः अलवर पहुंचे ओम माथुर ने कहा कि बीते 3 महीने से मंडल, पंचायत, विधानसभा स्तर पर भारतीय जनता पार्टी सड़क पर सरकार को घेर रही थी. अलवर में शांतिपूर्वक तरीके जन आक्रोश रैली हुई. उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनके आदेश पर लाठीचार्ज नहीं हुआ. आखिर किसके आदेश पर लाठीचार्ज हुआ. इस मामले को भारतीय जनता पार्टी अंत तक ले कर जाएगी और पूरी लड़ाई लड़ेगी. इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने डीजीपी से मुलाकात करते हुए मामले की जांच कराने की मांग की. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि वहां पुलिस किसके आदेश पर पहुंची और किसके आदेश पर लाठीचार्ज हुआ.
ये भी पढ़ेंःप्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक परिवर्तन के संकेत, बोले ओम माथुर-कांग्रेस को खत्म करने के मूड में हैं राहुल
बौखला गए मुख्यमंत्री अशोक गहलोतः अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने एफआईआर दर्ज करवाई है. भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को पूरे प्रदेश में ले कर जाएगी और लड़ाई लड़ेगी. वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बौखला गए हैं. इसलिए लगातार गलत बयानबाजी कर रहे हैं. 50 साल से हम लोग राजनीति में हैं. पहली बार उनको इस तरह की बयानबाजी करते हुए देखा है. सचिन पायलट के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि एक नेता कुर्सी से चिपका रहना चाहता है. दूसरा लगातार उस पर हमला कर रहा है. प्रदेश में लॉ आर्डर खराब है व विकास कार्य रुके हुए हैं. उन्होंने कहा कि खुद की सरकार में रहकर सचिन पायलट ने मुद्दे नहीं उठाए. वो खुद डिप्टी सीएम थे. उस समय उनको जांच करवानी चाहिए थी. जब सब चीजों में क्लीन चिट मिल गई. आज वो वसुंधरा राजे के खिलाफ धरना दे रहे हैं.
भाजपा सिस्टम से चलती हैः ओम माथुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिस्टम से चलती है, यहां कार्यकर्ता की चलती है. भारतीय जनता पार्टी में अगर कोई का मामला होता है, तो पार्टी तुरंत एक्शन लेती है. किसी भी प्रदेश का पैटर्न किसी दूसरे प्रदेश पर लागू नहीं था. सभी प्रदेशों की राजनीतिक व्यवस्था अलग-अलग होती है. भारतीय जनता पार्टी में नए लोगों को मौका दिया जाता है. उत्तर प्रदेश में सुशासन चल रहा है, जनता खुश है. वहां जंगलराज था खुलेआम लूटपाट होती थी. आज बदमाश घटनाओं को अंजाम देने से पहले 10 बार सोचते हैं. माथुर ने कहा कि आने वाले चुनावों में नए चेहरों को मौका मिलेगा. हर बार नए चेहरों को पार्टी मौका देती है. उन्होंने कहा कि पार्टी को जिताऊ उम्मीदवार चाहिए. फिर चाहे कोई भी पार्टी का हो. उन्होंने कहा कि जनता पार्टी सभी को समान रूप से टिकट देती है. मुसलमानों को टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में मुसलमान मंत्री रहे हैं और सभी समान है.