अलवर.जिले केइमलाली गांव में 200 रुपए को लेकर बुजुर्ग से लाठी से जमकर मारपीट की (Man attacked for 200 rs in Alwar) गई. बुजुर्ग को बेहोशी की हालत में खेत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गया. जानकारी मिलने पर परिजनों ने इलाज के लिए बुजुर्ग को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में बुजुर्ग का इलाज चल रहा है. परिजनों की तरफ से मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है.
बडौदामेव थाना अंतर्गत इमलाली गांव में रहने वाले मनोहरी (55) ने बताया कि वो अपने घर पर सो रहा था. बुधवार देर रात करीब 12 बजे गांव में रहने वाला चरण सिंह उसके पास आया. उसने किसी कार्य के लिए 200 रुपए मजदूरी देने की बात कही. मनहोरी ने तबीयत खराब होने व पैर में दर्द होने की बात कही. इस पर गुस्से में चरण सिंह ने लाठियों से मनोहरी पर हमला कर दिया. बुजुर्ग ने जब इसका विरोध किया और हमले का कारण पूछा तो भी चरण सिंह उसपर लाठियों से हमला करता रहा. इससे मनोहरी बेहोश हो गया. आरोपी बुजुर्ग को उसी हालत में गांव के पास के खेत में पटक कर चला गया.