बहरोड़ (अलवर). जिले के नीमराणा में 15 मार्च को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम कर दिए है. जिसको लेकर शुक्रवार को नीमराणा उपखंड कार्यालय में सभी बीआईओ और पुलिस प्रशासन सहित सभी अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें नीमराणा एसडीएम रामसिंह राजावत ने पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए.
पंचायत चुनाव को लेकर SDM ने ली अधिकारियों की बैठक - panchayat elections
अलवर के नीमराणा में 15 मार्च को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को नीमराणा उपखंड कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों की बैठक
पढ़ेंः अलवर: दुष्कर्म के मामले में पिता को आजीवन कारावास
इस दौरान उन्होंने बताया कि इस बैठक में चुनाव को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए है. साथ ही चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो उसके लिए सुरक्षा के पुख्ता भी इंतजाम करने के आदेश दिए. बता दें कि नीमराणा की 9 मांडण थाने की 3 और शाहजहांपुर की तीन ग्राम पंचायतों में 15 मार्च को चुनाव होने है.