अलवर. अरावली विहार थाना पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहे आरोपी माजिद खान को गिरफ्तार किया (Accused of blackmailing arrested by Alwar police) है. पकड़े गए आरोपी ने व्हाट्सएप कॉलिंग कर एक व्यक्ति की न्यूड वीडियो बना ली थी और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 5100 रुपए ठग लिए थे. उसके बाद आरोपी पीड़ित व्यक्ति को बार-बार फोन कर रुपए की डिमांड कर रहा था.
थाना प्रभारी जहीर अब्बास ने बताया कि रूपबास निवासी आशीष मीणा ने 30 जून, 2021 को थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो कॉलिंग की. इसमें एक लड़की दिखाई दी. कुछ देर बाद मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर कहा कि उसके पास उसकी लड़की के साथ अश्लील वीडियो है. यदि ऑनलाइन पेटीएम पर 5100 रुपए नहीं डलवाए, तो वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. इस पर पेटीएम खाते के जरिए आरोपी माजिद खान निवासी रायबका को चिन्हित किया और घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया.