अलवर.बानसूर में शुक्रवार को युवा जागृति संस्थान पर बाल विकास परियोजना अधिकारी बानसूर द्वारा पोषण मेले का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ सीवीओ मनोज सिंह शेखावत और सीडीपीओ मेघा चौधरी के द्वारा किया गया. पोषण मेले में महिलाओं को पोषण के प्रति जागरुक किया गया. साथ ही महिलाओं को सम्मानित किया गया.
बता दें कि पोषण मेले में एक गर्भवती महिला को किस प्रकार का भोजन और अपने बच्चे की देखभाल कैसे की जाती है, यह बताया गया. वहीं खानपान में ताजा भोजन करना, फल फ्रूट खाना लेने की सलाह दी गई. जिससे पेट में पल रहा बच्चा कुपोषण का शिकार नहीं हो. पूरे देश में इस तरह की जागरूकता के साथ पोषण मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अलग-अलग गतिविधियों से महिलाओं को समझाया गया. इस मेले में कई महिलाओं को पारितोषिक दे उन्हें सम्मानित भी किया गया.