राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किशनगढ़बास : कोरोना वायरस के संदिग्धों की संख्या में तीन गुना इजाफा, 910 संक्रमण संदिग्ध लोग होम आइसोलेशन में

किशनगढ़बास में कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों की संख्या में तीन दिन में तीन गुना इजाफा हुआ है. क्षेत्र के 910 संक्रमण संदिग्ध लोगों को होम आईसोलेट कर निगरानी में रखा गया है. इन संदिग्धों में से विदेश से आये 40 लोग , अन्य राज्यों से आये 642 लोग और जिलों से आये 228 लोग शामिल हैं.

number of corona suspected increase, kishangarhvas news, rajasthan news
कोरोना वायरस के संदिग्धों की संख्या में हुआ तीन गुना इजाफा

By

Published : Mar 30, 2020, 3:08 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर). किशनगढ़बास ब्लॉक में कोरोना वायरस संक्रमण संदिग्धों की संख्या में आये दिन जबरदस्त इजाफा हो रहा है. तीन दिन में इन की संख्या तीन गुना हो गई है. बता दें कि तीन दिन पूर्व 290 कोरोना वायरस संदिग्ध की संख्या बढ़कर कर 910 हो गई है.

स्थिति से निपटने के लिए बीसीएमएचओ किशनगढ़बास द्वारा स्थिति को गम्भीरता से लिया जा रहा है. जिसके चलते चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा ब्लॉक के सभी गावों ढ़ाणियों व मोहल्लों में एएनएम और आशा सहयोगिनियों द्वारा घर-घर जाकर देख-रेख की जा रही है.

बीसीएमएचओ डॉ. विवेक भारती ने बताया कि ब्लॉक में विदेश यात्रा और अन्य राज्यों व जिलों से लौटकर आये 910 लोगों को चिन्हित किया गया है. वहीं वायरस संक्रमण संदिग्ध के आधार पर उनके घर में ही होम आईसोलेट कर उनपर निगरानी रखी जा रही है.

पढ़ेंःअजमेर: लॉक डाउन में फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक छोड़ने के लिए 18 बसें रवाना

उन्होंने बताया कि इन में से विदेश से आये 40 लोग, अन्य राज्यों से आये 642 लोग व जिलों से आये 228 लोगों को संदिग्ध पाया गया है. जिनपर चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा समय-समय पर घर जाकर निगरानी रखी जा रही है. इन लोगों मे से 4 संदिग्ध लोगों को अलवर भेजा गया. जिनकी जांच किये जाने के बाद चारों ही कोरोना नेगेटिव पाये गये है. बता दें कि ब्लॉक में कोई भी संदिग्ध कोरोना पोजिटिव नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details