राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नूंह में अधूरे अनुष्ठान को पूरा करने हिंदू परिषद ने निकाली यात्रा, पुलिस ने रोका तो थाने के शिवलिंग पर किया जलाभिषेक

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के कारण अधूरी रह गई विश्व हिंदू परिषद की जल अभिषेक यात्रा सोमवार को पूर्ण हुई. श्रद्धालुओं ने पुलिस थाने में शिवलिंग पर जलाभिषेक करके अनुष्ठान को पूरा किया.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2023, 10:41 PM IST

शिवलिंग पर किया जलाभिषेक
शिवलिंग पर किया जलाभिषेक

अलवर.हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ओर से निकाली गई जल अभिषेक यात्रा को सोमवार को पूरा किया गया. अलवर के जेल चौराहा से हनुमान मंदिर से यात्रा को प्रारंभ किया गया, लेकिन बगड़ तिराए पर पुलिस प्रशासन की ओर से यात्रा को रोक दिया गया. इसपर श्रद्धालुओं ने पुलिस थाने में ही शिवालय पर जलाभिषेक कर अपना अनुष्ठान पूर्ण किया.

ब्रज भूमि कल्याण परिषद के प्रदेश संयोजक निर्मलप्रकाश सूरा ने आरोप लगाया कि राजस्थान की भ्रष्ट और निकम्मी सरकार हिंदू और सनातन धर्म के खिलाफ हमेशा कुठाराघात करती आई है. ये हमेशा हिंदू सनातन धर्म का विरोध करती रही है. इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. नूंह में शुरू हुई यात्रा को आज पूर्ण करने के लिए निकले, लेकिन हमें बगड़ तिराहे पर पुलिस ने रोक दिया. सभी हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी पैदल चलने लगे तो उन्हें पैदल भी नहीं चलने दिया गया. इस कारण पुलिस थाने में शिवालय पर जलाभिषेक कर अपने अनुष्ठान को पूर्ण किया. इसके बाद प्रसाद वितरण किया.

पढ़ें. Kalash Kavad Yatra : हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो उठी छोटी काशी, भाजपा ने सॉफ्ट हिंदुत्व को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज

ये था मामला :हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की बृज मंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई थी. इस दौरान गाड़ियों पर जमकर पथराव हुआ और फायरिंग भी की गई. पथराव और गोलीबारी में कई लोग घायल हुए थे. इस कारण ये यात्रा अधूरी रह गई थी, जिसे पूरा किया गया. इस यात्रा में डॉ. पंकज गुप्ता राष्ट्रीय संयोजक, ब्रज भूमि कल्याण परिषद, अश्विनी जवाली जिला अध्यक्ष गीता परिवार, प्रेम प्रकाश शर्मा प्रदेश मंत्री ब्रजभूमि कल्याण परिषद, कैप्टन उमराव लाल सैनी जिला अध्यक्ष ब्रजभूमि कल्याण परिषद, सहित भक्तजन उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details