अलवर.हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ओर से निकाली गई जल अभिषेक यात्रा को सोमवार को पूरा किया गया. अलवर के जेल चौराहा से हनुमान मंदिर से यात्रा को प्रारंभ किया गया, लेकिन बगड़ तिराए पर पुलिस प्रशासन की ओर से यात्रा को रोक दिया गया. इसपर श्रद्धालुओं ने पुलिस थाने में ही शिवालय पर जलाभिषेक कर अपना अनुष्ठान पूर्ण किया.
ब्रज भूमि कल्याण परिषद के प्रदेश संयोजक निर्मलप्रकाश सूरा ने आरोप लगाया कि राजस्थान की भ्रष्ट और निकम्मी सरकार हिंदू और सनातन धर्म के खिलाफ हमेशा कुठाराघात करती आई है. ये हमेशा हिंदू सनातन धर्म का विरोध करती रही है. इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. नूंह में शुरू हुई यात्रा को आज पूर्ण करने के लिए निकले, लेकिन हमें बगड़ तिराहे पर पुलिस ने रोक दिया. सभी हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी पैदल चलने लगे तो उन्हें पैदल भी नहीं चलने दिया गया. इस कारण पुलिस थाने में शिवालय पर जलाभिषेक कर अपने अनुष्ठान को पूर्ण किया. इसके बाद प्रसाद वितरण किया.