अलवर पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा, सुनिए... अलवर. हरियाणा के नूंह जिले से शुरू हुआ सांप्रदायिक विवाद लगातार बढ़ रहा है. मेवात के बाद गुड़गांव व एनसीआर क्षेत्र में भी लगातार घटनाएं हो रही हैं. बीते दिनों भिवाड़ी की एक दुकान में भी तोड़फोड़ की घटना हुई. पुलिस ने इस मामले में तोड़फोड़ करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया. जिले में हुई तोड़फोड़ के बाद प्रशासन हरकत में आया.
अलवर जिले के 10 ब्लॉक में धारा 144 लगाई गई. पुलिस की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार पुलिस नजर रख रही है. भड़काऊ कमेंट, भाषण व पोस्ट शेयर करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. दूसरी तरफ पुलिस की तरफ से सभी विधानसभा क्षेत्रों में थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक करवाई जा रही है. इस दौरान लोगों को समझाइश करने का काम चल रहा है.
अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि अलवर जिले के सभी आने जाने वाले रास्तों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. भिवाड़ी क्षेत्र में 13 जगहों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. अलवर क्षेत्र में आरएसी को तैनात किया गया है. हरियाणा की तरफ से जिले में आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन की चेकिंग हो रही है.
पढे़ं :नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने गई राजस्थान पुलिस का हरियाणा पुलिस ने नहीं किया सहयोग, उल्टा FIR दर्ज कर दी : अशोक गहलोत
इसके अलावा सभी प्रमुख मस्जिद के आसपास क्षेत्र में पुलिस को तैनात किया गया है. साथ में आबादी क्षेत्र में भी पहली बार पुलिस तैनात की गई है. हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में भर्ती सांप्रदायिक घटना को देखते हुए केंद्र सरकार के गृह विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया. अलवर सीमावर्ती जिला है व मेवात क्षेत्र में आता है. इसलिए अलवर में खास सावधानी बरती जा रही है. एसपी ने बताया कि पुलिस की तरफ से हर स्तर पर काम चल रहा है. अलवर शहर रामगढ़ क्षेत्र रेवाड़ी राजगढ़ सहित सभी जगहों पर फ्लैग मार्च पुलिस द्वारा निकाले गए.
कैमरों की ली जा रही मदद : एसपी ने बताया कि अलवर जिले में लगी कैमरों से भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. शांति-सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. भिवाड़ी में हुई घटना के मामले में कुछ लोगों को अभी गिरफ्तार कर लिया गया है तो अन्य लोगों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही है.