राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ में राजनीतिक पारा चरम पर, अब विधायक बलजीत यादव ने पूर्व मंत्री पर लागाए कई गंभीर आरोप - बहरोड़ विधायक ने साधा निशाना

राजस्थान के बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से राजनीति भूचाल आ गया है. जहां वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री आमने-सामने हैं और एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. ताजा बयान बहरोड़ विधायक बलजीत यादव का आया है, जिसमें उन्होंने पूर्व मंत्री जसवंत यादव पर पलटवार करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

behror news, बहरोड़ में राजनीतिक भूचाल

By

Published : Sep 18, 2019, 11:50 PM IST

बहरोड़ (अलवर). राजस्थान के बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से राजनीति भूचाल आ गया है. यहां के नेता एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. पूरा घटनाक्रम सरपंचों के धरना-प्रदर्शन के बाद से शुरू हुआ है. जिसके बाद से विधायक बलजीत यादव और पूर्व मंत्री जसवंत सिंह में वार-पलटवार जारी है.

अब बहरोड़ विधायक ने किया पलटवार

यहां से बढ़ा विवाद...
दरअसल, पंचायत समिति बहरोड़ में विकास अधिकारी व 52 कर्मचारियों का तबादला होने के बाद से ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्य रुक जाने से सभी जनप्रतिनिधियों ने बहरोड़ पंचायत समिति के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन शुरू किया था. उस घटना में पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव ने भी सभी जनप्ररिनिधियों का समर्थन किया था. जिसके बाद दूसरे दिन बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने पूर्व मंत्री जसवंत सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद बुधवार को उन आरोपों पर पीसी के जरिये जसवंत यादव ने पलटवार किया तो वहीं एक बार फिर बलजीत यादव ने जवाब देते हुए पूर्व मंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

पढ़ें : विद्या के मंदिर में घुलता जातिवाद का जहर, नन्हे बच्चे हो रहे परेशान, कलेक्टर मैडम से की शिकायत

गौरतलब है कि बुधवार को पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बहरोड़ विधायक पर आरोपों की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि आज बहरोड़ तहसील में जो भी अपराध हो रहा है या पहले हुआ है उसका मुखिया बलजीत यादव है. वहीं, इसके बाद बहरोड़ विधायक ने भी पलटवार करते हुए जसवंत यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक ने कहा है कि अब कोई भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा. अब देखने वाली बात यह होगी कि ये राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई कहां जाकर थमती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details