अलवर. कोरोना के सबसे प्रभावित वाले जिलों में शामिल रहा है. एक दिन में अलवर में 300 से अधिक कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं. हालांकि अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने लगी है.
अलवर में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है भर्ती, रोज 3 हजार से अधिक का हो रहा वैक्सीनेशन सोमवार को जिले में केवल 2 नए मामले सामने आए. इसमें एक बहरोड़ व दूसरा मुंडावर में सामने आया. दोनों का इलाज शुरू हो चुका है. रविवार को जिले में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला. लगातार जिले में कोरोना का प्रभाव कम होता नजर आ रहा है. दूसरी तरफ जिले के सरकारी अस्पतालों में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती नहीं है. ऐसे में अस्पताल अब कोविड फ्री हो चुके हैं. अलवर जिले में कोरोना के आब केवल 21 एक्टिव केस हैं. सभी होम आइसोलेशन में है. सरकारी अस्पताल पूरी तरह से खाली हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें:राज्यसभा से गुलाम नबी आजाद की विदाई, भर आईं पीएम मोदी की आंखें
दूसरी तरफ जिले में वैक्सीन लगने की प्रक्रिया भी जारी है. इस समय अलवर में एक दिन में 3000 से अधिक लोगों को वैक्सीन लग रही है. सबसे पहले हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगी थी. इसके बाद पुलिस व होमगार्ड के साथ सफाई कर्मियों को व्यक्ति लगी है. अब नियमित रूप से फ्रंटलाइन वर्करों की सूची बन रही है.
इनको एक दिन पहले ही मोबाइल पर वैक्सीन लगने का मैसेज भेजा जाता है. पहले दिन अनुपस्थित रहने वालों को दूसरी सूची में वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है. दूसरी तरफ वैक्सिंग लगवाने के लिए लोग भी आगे आ रहे हैं. वैक्सीन की सूचना मिलने के तुरंत बाद लोग समय पर वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं. ऐसे में साफ है कि लोगो में वैक्सीन लगवाने को लेकर भी खासी जागरूकता देखने को मिल रही है.