अलवर.उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा गुरुवार को वार्षिक निरीक्षण पर अलवर जंक्शन (North Western Railway GM inspects Alwar junction) पहुंचे. उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जल्द ही जंक्शन नए रूप में नजर आएगा. रेलवे लगातार नवाचार करते हुए नए प्रयास कर रहा है कि मालगाड़ी से जाने वाले पार्सल को यात्री खुद ट्रैक कर सकेंगे.
अलवर जंक्शन पर प्रतिदिन 80 से अधिक ट्रेनों का ठहराव होता है. विभिन्न रूटों की ट्रेनों में 35 से 40 हजार यात्री सफर करते हैं. ऐसे में रेलवे की तरफ से अलवर जंक्शन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. यात्री सुविधाओं में लगातार विस्तार हो रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के जीएम विजय शर्मा ट्रेन से अलवर स्टेशन पहुंचे और उन्होंने अलवर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर करीब 40 मिनट तक निरीक्षण किया. व्यवस्थाओं और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया.
पढ़ें:एनसीआर रेलवे के जीएम पहुंचे अलवर, अलवर मथुरा रेलवे लाइन का किया निरीक्षण