रामगढ़ (अलवर).रामगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की 43 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए कुल 484 उम्मीदवारों ने नामंकन भरे, जबकि पंचायतों के 465 पदों में पंच पद पर 1156 उम्मीदवारों ने नामांकन पेश किए.
रामगढ़ पंचायत समिति में भरे गए नामांकन उपखंड अधिकारी रेणु मीणा ने बताया कि रामगढ़ पंचायत समिति के 43 ग्राम पंचायतों में 484 उम्मीदवारों ने सरपंच पद के लिए दावेदारी पेश की. जिनमें से सबसे अधिक सरपंच पद के लिए 30 नामांकन डोली ग्राम पंचायत से भरे गए, जबकि सबसे कम नामांकन को खोहड़ा करमाली ग्राम पंचायत से भरे गए. रामगढ़ ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 8 में 15 वार्ड पंचों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए.
यह भी पढ़ें- मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा बयान, जल चुनौती से निपटने के लिए हो जन आंदोलन
एसडीएम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच पद के लिए अलावड़ा से 11, बगड़ मेव से 10, बगड़ राजपूत से 8, बहाला से 10,बाम्बोली से 11, बेरा बास से 4, विजवा से 6, केसरोली से 8, चिड़ावा से 10, चोरोटी पहाड़ से 13, चोमा से 16, डाबरी से 8, ढ़ाडोली से 10, धनेटा घड़ी 15, दोहली से 30, हाजीपुर से 9,जातपुर से 9,खानपुर कालन से 8, खेड़ी से 21, खिलोरा से 9, खो से15, खोड़ाकरमाली 3, खुटेटा काला 5,ललामड़ी 14, मूनपुर 8, मिलकपुर 12,नंगली मेघा 5 नांगल टप्पा 7, मुबारिक 13, नंगला बंजीर का 11,निकच11, निवाली 8, नोगाव 11,पाटा 11 पिपरौली 20, रघुनाथगढ़ 7, रसगन 7 रामगढ़ 16, साडोली 12, सेथली 23, थेंगी का बास, 17 टिकरी 10 व ऊंटवाल से 12 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा.