मुंडावर (अलवर).जिले के मुंडावर कस्बे के पंचायत समिति सभागार में कोरोना जागरूकता को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से बैठक आयोजित की गई. बैठक में बहरोड़ विधायक बलजात यादव जनसुनवाई के लिए पहुंचे. उक्त बैठक व जनसुनवाई के बारे में प्रशासन की ओर से स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आमजन व मीडिया को जानकारी नहीं दी गई थी.
जिसको लेकर बैठक में पहुंचे विधायक मंजीत चौधरी ने प्रशासन को लताड़ लगाई है. वहीं क्षेत्र में बहरोड़ विधायक बलजीत यादव के अचानक पहुंचे और पूरे दिन रही, इसी बात को लेकर दोनों विधायकों में काफी नोक-झोंक भी हुई. मुंडावर विधायक मंजीत चौधरी का कहना था कि प्रशासन ने कोरोना जागरूकता के लिए बैठक का आयोजन किया था. फिर इस बैठक में जनसुनवाई करना ठीक नहीं है, क्योंकि अगर यह कार्यक्रम जनसुनवाई का होता और समय पर सूचना दी जाती तो यहां पर मुंडावर के आमजन भी उपस्थिति होते. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर मुंडावर से ज्यादा बहरोड़ के लोग ज्यादा उपस्थित हैं.
जिसपर पलटवार करते हुए विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने उपस्थिति लोगों से निवेदन किया कि यहां पर मुंडावर से जो लोग आए हैं, वह अपना हाथ उठाएं तो उपस्थित लोगों मे केवल 3 लोगों ने ही हाथ उठाया. जिसके बाद विधायक मंजीत चौधरी ने बहरोड़ विधायक बलजीत यादव से कहा कि आज सरकार के आप अभिन्न अंग हैं, आप जो कहते हो सरकार सुनती है.