राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: नोगावा पुलिस ने तीन गोतस्करों को किया गिरफ्तार, दो गोवंश कराई गई मुक्त - अलवर न्यूज

अलवर के नोगावा थाना पुलिस ने तीन गौतस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने दो गोवंश को तस्करों के चंगुल से मुक्त करवाया है. आरोपी गोवंश को हरियाणा तस्करी के लिए ले जा रहे थे.

अलवर में तीन गोतस्कर गिरफ्तार, Alwar news
अलवर में तीन गोतस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 11, 2021, 8:36 PM IST

रामगढ़ (अलवर).नोगावा थाना पुलिस ने गौतस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर गोवंश को हरियाणा तस्करी के लिए ले जा रहे थे. वहीं पुलिस ने दो गोवंश को भी मुक्त करवाया है.

अलवर में तीन गोतस्कर गिरफ्तार

अलवर जिले के नोगावां थाना क्षेत्र में मध्य रात्रि के समय मुखबिर से सूचना मिली की मुबारिकपुर के थोकदार बास कै गिदावड़ा के जंगलों से तीन गौ तस्कर दो गायों को जंगल के रास्ते से होकर हरियाणा की तरफ ले जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद लगभग 2:30 बजे पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस की गाड़ी को देखते ही मौके से भागने लगे लेकिन पुलिस जाब्ते ने घेराबंदी कर तीनों गो तस्करों को पकड़ लिया. जिनसे दो गाय बरामद की गई.

यह भी पढ़ें.कोटा में किराना दुकानदार की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि तीनों ने गौकशी की बात कबूल ली. वहीं मुक्त कराए गए गायों को पिकअप की सहायता से शिवानंद गौशाला पड़ावदा भिजवा दिया गया है. पुलिस ने गौतस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम हाशिम पुत्र युसूफ जाति में उम्र 27 वर्ष निवासी नंगलीवाल, शेरू उर्फ गुंगा पुत्र इलियास जाति मेंव उम्र करीब 20 वर्ष निवासी थोक दारबास और आकिल पुत्र युसूफ जाति में उम्र करीब 16 वर्ष निवासी नंगलीवाल बताया है. कार्रवाई के दौरान एएसआई विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल, कांस्टेबल इमरान मुरारी और प्रताप सिंह मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details