बहरोड़ (अलवर). देशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. लगातार विचलित कर देने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं. ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है अलवर के बहरोड से. जहां उप जिला अस्पताल में एक महिला की कोरोना से मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस की तलाश की लेकिन थक हार कर टेंपों में शव को रखकर गांव ले गए.
बहरोड़ में कोरोना से महिला की मौत, एंबुलेंस नहीं मिली तो परिजन टेंपों से ले गए शव - बहरोड़ में कोरोना से महिला की मौत
अलवर के बहरोड़ में उप जिला अस्पताल में एक महिला की कोरोना से मौत हो गई. मौत के बाद महिला का शव ले जाने के लिए एंबुलेंस का इंतजाम नहीं हो सका तो परिजन मजबूरन शव को टेंपों में रखकर ले गए.
क्या है पूरा मामला
नीमराणा के माँड़न क्षेत्र की एक महिला पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद महिला को बहरोड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. महिला की इलाज के दौरान सोमवार सुबह मौत हो गई. परिजनों ने शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस मांगी लेकिन नहीं मिली. जिसके बाद मजबूरन उन्हें टेंपों से शव को ले जाना पड़ा. जबकि दो दिन पहले ही बहरोड़ विधायक ने उप जिला अस्पताल को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी. साथ ही अलवर सांसद बाबा बालकनाथ ने भी अस्पताल को सहायता राशि देने की बात कही तो अस्पताल इंचार्ज डॉ. सुरेश यादव ने पर्याप्त बजट का हवाला देते हुए मदद से इनकार कर दिया था. वहीं अस्पताल में मरने के बाद शव को एंबुलेंस भी नसीब नहीं हो रही है.
वहीं ईटीवी भारत ने बहरोड़ में कोरोना गाइडलाइन की उल्लंघन की खबर चलाई थी. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और बेवजह घूमने वाले लोगों के चालान काटे.