भिवाडी (अलवर). प्रदेश का पहला एमएसएमई टेक्टनोलॉजी सेंटर बन कर तैयार हो गया. जिसका उद्घाटन सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया. गडकरी ने नागपुर से ऑनलाइन ही उद्घाटन किया. यह सेंटर 210 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है. जो 11 एकड़ जमीन पर बना हुआ है. यह सेंटर भिवाड़ी के चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है.
इस एमएसएमई सेंटर में भारतीय सेना के लिए बनाए जाने वाले टैंक और जहाजों के पार्ट यहां बनाए जाएंगे. इस टेक्नोलॉजी सेंटर पर डिप्लोमा से लेकर डिग्री तक के कोर्सेज होंगे जो 20 दिन में शुरू हो जाएंगे. इसमें 17 कोर्सेज में 3000 बच्चे दाखिला लेंगे. अभी शुरू में 12 कोर्सेज ही शुरू किए गए हैं. देश में 18 एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर हैं.
पढ़ें:पायलट गुट के नेताओं से मुलाकात के दौरान माकन ने डोटासरा को भेजा बाहर
एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटरों की आवश्यकता को देखते हुए केंद्र सरकार ने वर्ष 2015 में 15 नए सेंटर खोलने की घोषणा की थी. इसमें भिवाड़ी वाला सेंटर सबसे पहले बन कर तैयार हुआ है. यह राजस्थान का एक मात्र पहला एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर है. उद्घाटन के दौरान एमएसएमई राज्यमंत्री प्रताप चंद्रा सारंगी, राजस्थान उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा और तिजारा विधायक संदीप यादव मौजूद रहे. लेकिन अलवर सांसद बाबा बालकनाथ ऑनलाइन नदारद रहे.
आपको बता दें कि भिवाड़ी क्षेत्र अब जल्द ही भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में भी भागीदारी निभाएगा. इसरो के वर्ष 2024 के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट मंगलयान-2 के कलपुर्जे भिवाड़ी के चौपानकी इलाके में बनाए जाने की योजना है.