राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़: ढाणी के लाल ने बढ़ाया मान, वायु सेना में फ्लाइंग अफसर बनने पर गांव वालों ने किया जोरदार स्वागत - flying Officer Nitesh Chauhan

शाहजहांपुर कस्बे के एक गांव के नितेश चौहान ने अपने गांव वालों का नाम रोशन किया है. नितेश चौहान भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनाए गए हैं. मंगलवार को पहली बार वह अपने गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने युवाओं से कहा कि सफलता पाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए.

Alwar latest hindi news, भारतीय वायु सेना, Latest hindi news of Rajasthan
बहरोड़ के नितेश चौहान भारतीय वायु सेना में बने फ्लाइंग ऑफिसर

By

Published : Dec 22, 2020, 4:38 PM IST

बहरोड़ (अलवर). दिल्ली जयपुर हाइवे पर बसे शाहजहांपुर कस्बे की ढाणी के लाल ने गांव ढाणी का नाम रौशन किया है. कस्बा निवासी नितेश चौहान भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया.

नितेश चौहान ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफलता के लिए निरंतर मेहनत कर लक्ष्य के लिए प्रयास किए जाने से सफलता मिलना संभव है. शाहजहांपुर कस्बे की रातेड़िया की ढाणी निवासी नितेश सिंह चौहान पुत्र तेजवीर सिंह चौहान शाहजहांपुर कस्बे की रातोड़िया की ढाणी में जन्म लिया और पढ़ाई कर भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बना.

बहरोड़ के नितेश चौहान भारतीय वायु सेना में बने फ्लाइंग ऑफिसर

चौहान ने प्रत्येक प्रतिभाओं को सफलता पाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर प्रयास करने की बात कही. वहीं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता और परिजनों को देते हुए अपने जीवन मे तय लक्ष्य को पाने के जूनून में परिजनों का पूर्ण सहयोग सफलता का मुख्य कारण होना बताया.

पढ़ें-तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि रूपेश यादव, पंच सुजान सिंह प्रजापति, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नाहर सिंह चौहान, वीरेन्द्र सिंह चौहान, शिक्षाविद नरेन्द्र चौहान सहित ने युवाओं को चौहान से प्रेरणा लेने की बात कही. शाहजहांपुर कस्बे की रातेडिया की ढाणी निवासी नितेशसिंह चौहान पुत्र तेजवीर सिंह चौहान साहजहांपुर कस्बे की रातोड़िया की ढाणी में जन्म लिया और पढ़ाई कर भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details