बहरोड़(अलवर).केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर बहरोड़ पहुंचे. जहां उन्होंने मांचल गांव में सीएए के समर्थन में आयोजित जनजागरण कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने आमजन के लिए सीएए को पास कराया है,जिसका हम लोग समर्थन करते है. साथ ही इस अधिनियम से देश में अवैध तरीके से प्रवेश कर रहे लोगों पर लगाम लगेगी.
CAA से देश में अवैध तरीके से प्रवेश कर रहे लोगों पर लगाम लगेगीः कैलाश चौधरी - Union Minister Kailash Chaudhary
अलवर के बहरोड़ में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने सीएए को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया.
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने किया अलवर का दौरा
पढ़ेंः अलवर: RSS का ध्वज प्रदान कार्यक्रम आयोजित, ध्वज प्रमुख बनाए गए
यह रहे मौजूद
सांसद बाबा बालकनाथ, उत्तर अलवर बीजेपी जिला अध्यक्ष बलवान सिंह, पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव, मोहित यादव, कार्यक्रम आयोजक रामनरेश, देशराज यादव , राजू सेठ, गजराज यादव, आवेश दीवान और कमल यादव सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.