बहरोड़ (अलवर). नीमराणा पुलिस ने गुरुवार देर शाम हिस्ट्रीशीटर महेश उर्फ बोचा की पैदल मार्च कराकर रेवाना गांव में शिनाख्त परेड कराई. हिस्ट्रीशीटर महेश को पुलिस ने दबिश देकर पिछले साल महेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
नीमराणा थाना प्रभारी हरदयाल सिंह ने बताया कि, 19 जून 2019 को नीमराणा के पूर्व थाना प्रभारी अजय सिंह शेखावत ने बदमाश महेश उर्फ बोचा को रेवाना गांव में दबिश देकर पकड़ा था. दबिश के दौरान बदमाश ने पूर्व थाना प्रभारी अजय सिंह पर फायरिंग भी कर दी थी. उसके बाद से ही यह बदमाश जेल के बंद था.