बहरोड़ (अलवर). भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त अलवर उत्तर के जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव का नीमराणा के हीरो चौक पर काठ का माजरा के ग्रामीणों ने फूल मालाओं और साफ़ा पहना कर जोरदार स्वागत किया. बीजेपी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बलवान सिंह ने कहा कि वो बीजेपी पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाएंगे. पार्टी ने विश्वास करके उन्हे जिला अध्यक्ष पद दिया है जिसको वो और सभी पार्टी के कार्यकर्ता बखूबी निभाकर बीजेपी पार्टी को आगे ले जाएंगे. साथ ही खुद कार्यकर्ता की आवाज बनकर पार्टी के बड़े नेताओं से उनकी समस्या के बारे में अवगत कराने की बात भी कही.
अलवर उत्तर से नवनियुक्त बीजेपी जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव का बहरोड़ में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया - नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत किया बहरोड़
भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त अलवर उत्तर के जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव का नीमराणा के हीरो चौक पर काठ का माजरा के ग्रामीणों ने फूल मालाओं और साफ़ा पहना कर जोरदार स्वागत किया.
नवनियुक्त अलवर उत्तर के जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव का स्वागत
उन्होने कहा की आज कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है और हर आदमी परेशान है. कांग्रेस पार्टी झूठा ढिंढोरा पिट रही है कि एक साल में कांग्रेस ने बहुत अच्छे काम किये हैं. इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष बलवान सिंह यादव का नीमराणा में जगह जगह स्वागत किया गया.