बानसूर (अलवर).'जाको राखे साइयां मार सके न कोई', अलवर के बानसूर के फूटा जोहड़ गांव में इस कहावत को सही साबित करता हुआ एक मामला सामने आया है. यहां एक नवजात बच्ची सड़क किनारे झाड़ियों में मिली. पूरी रात बच्ची बारिश में भीगती रही और रोती- बिलगती रही. लेकिन, पूरी रात बारिश में भीगने के बाद नवजात बच्ची जिंदा है और फिलहाल उसका इलाज जारी है.
पढ़ें:अलवर में आश्रम के सेवक की हथौड़े से हत्या, महंत की आंखों में मिर्ची डालकर आरोपी फरार
ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची के रोने की आवाज ग्रामीणों ने सुनी तो बच्ची को संभाला और इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के जरिए बच्ची को बानसूर सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक नवजात बच्ची का इलाज कर रहे हैं. वहीं, बानसूर पुलिस मामले की जांच कर रही है.