अलवर. सामाजिक संतुलन को बनाए रखने के लिए समाज में लड़कियां भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं जितने लड़के. लेकिन बेटियों की घटती संख्या देश के लिए चिंता का विषय है. बेटों की चाहत में ना जानें कितनी मासूम बेटियों की बली दे दी जाती है. राजस्थान में तो यह आंकड़ा और भी अधिक है. एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है.
अलवर के बानसूर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक जिंदा नवजात बच्ची पड़ी हुई मिली. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. गनीमत रही कि बच्ची को जंगली जानवरों ने नुकसान नहीं पहुंचाया है.
यह भी पढे़ं :भरतपुरः गेहूं चुराने आये दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर बंधक बनाया, पुलिस को किया सुपुर्द
दरअसल, मामला जिले के बानसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे के समीप बुचियावास फतेहपुर रोड का है. जहां एक बच्ची की रोने की आवाज आ रही थी. जब मॉर्निंग वॉक करते हुए कुछ लोग वहां से गुजरे तो उन्हें बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद उन्होंने खाई की झाड़ी के पास जाकर देखा तो वे हैरान रह गए. कपड़ो में एक नावजत लिपटी हुई पड़ी थी. उसके पास ही में एक थैली में बच्ची की दवाइयां भी रखी हुई थी.