राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: शनिवार को विशाल नववर्ष व्यापार मिलन समारोह, करीब 4 हजार व्यापारी जुटेंगे

अलवर व्यापार महासंघ की ओर से विशाल और भव्य नववर्ष व्यापारी मिलन समारोह का आयोजन 11 जनवरी शनिवार को जयकृष्ण क्लब गार्डन में होगा. जिसमें अलवर जिले की सभी तहसीलों से करीब 4,000 व्यापारी भाग लेंगे. इस कार्यक्रम को और आकर्षित बनाने के लिए मुंबई से बॉलीवुड सिंगर भी बुलाए गए हैं.

alwar news,अलवर खबर ,trade committee of alwar, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रमेश जुनेजा,अध्यक्षता श्रम मंत्री टीकाराम जूली, बॉलीवुड सिंगर रितु शर्मा,बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, अलवर व्यापार महासंघ की स्थापना 7 वर्ष
अलवर में व्यापार महासंघ की ओर से मिलन समारोह

By

Published : Jan 11, 2020, 9:02 AM IST

अलवर.जिले में व्यापार महासंघ की ओर से भव्य नववर्ष व्यापारी मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस व्यापारी मिलन समारोह में करीब 4,000 व्यापारी शामिल होंगे.यह कार्यक्रम जयकृष्ण क्लब गार्डन में आयोजित किया जाएगा.

अलवर में व्यापार महासंघ की ओर से मिलन समारोह

इस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम मंत्री टीकाराम जूली करेंगे. अति विशिष्ट अतिथि बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता होंगे. कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक अनिल परिस देशमुख, अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्यकर विभाग आरपी वर्मा भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

वहीं व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रमेश जुनेजा ने बताया, कि अलवर व्यापार महासंघ की ओर से पहली बार नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन बहुत धूमधाम से किया जा रहा है. यह आयोजन 11 जनवरी शनिवार को शाम 5 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक चलेगा. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर रितु शर्मा और अक्की भी परफॉर्मेंस देंगे.

पढ़ें: अब नहीं बिकेंगे चाइनीज और खतरनाक पदार्थों से बने मांझे

अलवर व्यापार महासंघ की स्थापना 7 साल पहले हुई थी. अब व्यापार महासंघ की ओर से अलवर जिले में विभिन्न कार्यक्रम कराए जाते हैं. इसलिए इस बार व्यापार महासंघ की ओर से विशाल और भव्य नववर्ष व्यापारी मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान दिल्ली के बिग बॉस ग्रुप की ओर से रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details