बानसूर (अलवर). जिले के अलवर में चौथे चरण के पंचायत चुनाव में बानसूर उपखंड में रविवार को 17 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंच चुने गए. ग्राम पंचायत बानसूर में सामान्य महिला सरपंच प्रत्याशी नीता शर्मा ने 79 मतो से जीत दर्ज की है. वहीं चुनाव अधिकारी ने नवनिर्वाचित सरपंच नीता शर्मा को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा और सरपंच पद की शपथ दिलाई.
नवनिर्वाचित सरपंच नीता शर्मा ने अपनी जीत की बधाई समस्त ग्राम वासियों को दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं के लिए कस्बे में शौचालय और महिला हॉस्पिटल की जरूरत हैं. इसके साथ ही कस्बे में पानी, बिजली, साफ-सफाई और गलियों में सड़के बनवाने की पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही कहा कि बानसूर के विकास के लिए सबको साथ लेकर मैं बानसूर का विकास करूंगी.