बहरोड़ (अलवर). नीमराणा के रायसराना स्कूल में छात्राओं से रेप और छेड़खानी का मामला झूठा निकला है. इसमें पुलिस ने कोर्ट में आज एफआर पेश की है. एफआर में पुलिस ने बताया कि पूर्व में निलंबित शिक्षक देव प्रकाश यादव ने द्वेष के चलते छात्राओं के परिवार जनों को प्रलोभन देकर मामला दर्ज कराया था.
नीमराणा के रायसराना स्कूल में छात्राओं से रेप और छेड़खानी का मामला फर्जी निकला है. आरोपी ने स्थानीय महिला ममता राजपूत का सहयोग लेकर कथित पीड़िताओं के परिजनों को प्रलोभन दिया था. SIT और शिक्षा विभाग की टीम ने मामले को झूठा पाया गया. आरोपी शिक्षक की ओर से छात्राओं के परिजनों को करीब 3 लाख रुपये और आरोपी शिक्षक का सहयोग करने वाली ममता को सोसायटी में सदस्य बनाने का प्रलोभन दिया गया था.