बहरोड़.नीमराणा पुलिस ने बाइक व मोबाइल चोर गैंग का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर सुनसान जगहों पर हथियार के दम पर वारदातों को अंजाम दिया करते थे. बदमाशों ने आधा दर्जन से ज्यादा बाइक और महंगे मोबाइल चुराना स्वीकार किया है.
पुलिस के अुनसार, मोबाइल और बाइक चोरी के मामले में कृष्ण कुमार पुत्र हुकमचंद नट निवासी शाहजहांपुर, अनूप उर्फ छोटी पुत्र भूप सिंह धानक निवासी नारनोल को गिरफ्तार किया गया है. ये बदमाश सुनसान जगहों पर वारदात (crime at deserted places in Neemrana) को अंजाम देते थे.
पढ़ें:Chittorgarh Police on Alert : एटीएम काटकर ले जाने वाले थे 37 लाख रुपये, पुलिस की मुस्तैदी से पकड़े गए तीन चोर
थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया की नीमराणा क्षेत्र में लगातार बाइक व मोबाइल चोरी की घटनाओं से आमजन परेशान हो चुका था. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देश पर स्पेशल टीम बनाई. टीम के संजय धनखड़ और कपिल शर्मा ने अलग-अलग जगहों पर कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ कर पूछताछ की. पकड़े गए बदमाश पुलिस के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. कड़ाई से पूछताछ करने पर इन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पढ़ें:Vehicle Thief Gang Busted in Bhilwara : गुलाबपुरा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया राजफाश, स्कूटी और 8 बाइक जब्त...दो शातिर गिरफ्तार
बदमाशों ने क्षेत्र से आधा दर्जन बाइक और करीब 18 मोबाइल चुराए हैं. इनमें हीरो व टीवीएस की बाइक्स भी हैं. जबकि अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल हैं. पुलिस पकड़े गए दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर अन्य वारदातों के बारे में जानकारी लेगी.