बहरोड़ (अलवर). नीमराना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 6 साल से फरार चल रहे तीन हजार के इनामी बदमाश आजाद उर्फ मुंडसा मेव को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किया गया बदमाश पिछले 6 सालों से पुलिस की गिरफ्त से फरार था.
नीमराना थाना प्रभारी हरदयालसिंह ने बताया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए फरार स्थाई वारंटी आजाद उर्फ मुंडसा मेव निवाशी बेरा का बास थाना रामगढ़ जिला अलवर को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया बदमाश मुंडसा मेव पर तीन हजार का इनाम घोषित है. जो लूट का मुख्य आरोपी है.