रामगढ़ (अलवर). नौगांवा थाना पुलिस ने एक दिन में 2 बड़ी कामयाबी हासिल की है. जिसमें पुलिस ने खनिज पत्थरों का अवैध खनन को लेकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. वहीं, दूसरा आरोपी मौका पाकर फरार हो गया.
अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई दूसरी कार्रवाई में नौगांवा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि अतरिया बांध के पास से पत्थर निर्माण करते हुए एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया है. जिसके बाद नौगावां थाना टीम ट्रेक्टर को पकड़ कर चौकी परिसर ले आई, जहां उसमें 4 टन खनिज चेजा पत्थर भरा हुआ था.
थाना परिसर में उपस्थित महेंद्र कुमार और पप्पू सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को अतरिया बांध के पास से अवैध खनन साथ ही चोरी-छिपे ले जाते हुआ पाया गया है और वाहन चालक का नाम शेरू निवासी नौगांवा बताया जो की मौके से भाग गया था.
पढ़ें-यूआईटी इंजीनियर पर ठेका श्रमिक ने दर्ज कराया कुकर्म का मुकदमा
वाहन खनिज से संबंधित कोई भी रवन्ना टीपी आदि जारी नहीं किया जाना पाया गया है. अतः वाहन चालक मालिक का कृत्य अवैध निर्गमन खनिज की श्रेणी में आता है, जिसकी नियम अनुसार पेनाल्टी राशि रुपए खनिज की 10 गुना राशि बनती है. उक्त अनुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है.