राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बानसूरः राजकीय स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा शिविर, 300 बच्चों की नि:शुल्क जांच

अलवर के बानसूर कस्बे में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 300 बच्चों की नि:शुल्क जांच की गई. वहीं नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए बच्चों को चिन्हित किया गया.

health program organized in bansur, अलवर न्यूज, alwar news, बानसूर में बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन
बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Dec 4, 2019, 4:13 PM IST

बानसूर (अलवर).कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्कूली बच्चों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बानसूर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ मनोज यादव ने शिविर की शुरुआत की. इस मौके पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 300 से ज्यादा स्कूली बच्चों ने आंखों का चेकअप कराया.

शिविर में बाहर से आए डॉक्टरों की टीम ने बच्चों का चेकअप कर उन्हें मुफ्त दवाइयां दीं. वहीं गंभीर रोगियों को चिन्हित कर उन्हें रेफर किया गया. चिन्हित रोगियों का ऑपरेशन भी नि:शुल्क किया जाएगा.

बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिविर में मुफ्त इलाज

ये पढेंः खबर का असर: परिवादी से थाने में मारपीट करना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, थानाधिकारी और ASI लाइन हाजिर

बानसूर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ मनोज यादव ने बताया, कि आरबीएससी टीम ने बानसूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सभी स्कूल में जाकर बच्चों को चिन्हित किया. इन बच्चों का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क जांच शिविर किया गया, जिसमें क्रिटिकल बच्चों को चिन्हित किा गया. इन बच्चों का नि:शुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details