बहरोड़ (अलवर).हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई और खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल का एक्सीडेंट हो गया.दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर शाहजहांपुर के पास नारायण बेनीवाल की गाड़ी की पिकअप से टक्कर हो गई. एक्सीडेंट में नारायण बेनीवाल और उनके साथी प्रदीप कुमार घायल हो गए. दोनों को बहरोड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों का इलाज जारी है.
बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि फोन के जरिए उनको सूचना मिली थी कि खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल का गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. नारायण बेनीवाल के सिर और पैर में चोटें आई हैं. नारायण बेनीवाल शाहजहांपुर से खाना खाकर वापस धरना स्थल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही पिकअप से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.