राजगढ़ (अलवर). गुरुद्वारा सिंह सभा की ओर से 10वें गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव के अवसर पर नगर कीर्तन निकाला गया. यह कीर्तन कस्बे के कांकवाड़ी बाजार से पंज प्यारो और चार साहिब जादे की अगुवाई में निकाला गया.
इस मौके पर गतका अखाड़ा पार्टी की ओर से हैरत अंगेज करतब दिखाए गए. जगह-जगह नगर कीर्तन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. नगर कीर्तन कस्बे के कांकवाड़ी बाजार, चौपड़ बाजार, अनाज मण्डी, माचाड़ी चौक, मालाखेड़ा बाजार, नवीन बस स्टैण्ड, सराय बाजार, गोल सर्किल से गुजरता हुआ वापस गुरुद्वारा पहुंच कर सम्पन्न हुआ.
गुरु गोविंद सिंह जी प्रकाशोत्सव पर निकाला गया नगर कीर्तन वहीं इसके बाद देर शाम गुरुद्वारा में अटूट लंगर का आयोजन किया गया. गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान सुरजीत सिंह और प्रवक्ता अमरजीत सिंह कालड़ा ने बताया कि सात दिवसीय प्रभातफेरी का 31 दिसम्बर को समापन होगा. इसी दिन गुरुद्वारा में सुबह दस बजे से तीन दिवसीय अखण्ड पाठ भाई हरनेक सिंह की ओर से शुरू किया जाएगा.
पढ़ें: राजगढ़ में मीणा समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह, 330 छात्र-छात्राएं सम्मानित
इस मौके पर भाई हरनेक सिंह, भाई गुरुमीत सिंह और भाई सुरजीत सिंह कीर्तनी जत्थे से संगत को निहाल करेंगे. दो जनवरी को अखण्ड पाठ के समापन के बाद सुबह साढ़े ग्यारह बजे गुरु का दरबार सजाया जाएगा. दोपहर को गुरू का अटूट लंगर आयोजित होगा. इसी दिन सायं गुरुद्वारा में दीवान सजाया जाएगा. जिसमें शब्द कीर्तन और बच्चों का कवि दरबार होगा. उसके बाद गुरु का अटूट आयोजित होगा.