राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरसों के भाव में उछाल, मंडी में रोजाना 15 हजार क्विंटल से ज्यादा की है आवक - सरसों के दाम में बढ़ोतरी

राजस्थान के मंडियों में सरसों के दाम में 700 से 800 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दाम बढ़ने के साथ ही सरसों की आवक भी बढ़ गई है.

सरसों के भाव में उछाल
सरसों के भाव में उछाल

By

Published : Jul 4, 2023, 10:05 AM IST

अलवर.तेल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. तो इसका असर अब सरसों के भाव पर नजर आने लगा है. सरसों के दाम में अचानक 700 से 800 रुपए तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सरसों के दाम बढ़ने से किसान खुश है. इसके साथ ही किसान प्रतिदिन सरसों बेचने के लिए मंडी आ रहे हैं. अलवर मंडी में प्रतिदिन 1500 से ज्यादा कट्टो की आवक हो रही है. इसी तरह से खैरथल खेड़ली भरतपुर डीग सहित अन्य मंडियों में भी सरसों की आवक में तेजी आई है.

अलवर भरतपुर दौसा धौलपुर के आसपास क्षेत्र में सरसों की बंपर पैदावार होती है. अलवर क्षेत्र में सबसे ज्यादा तेल की मिल लगी हुई है. अलवर से पूरे देश में सरसों का तेल सप्लाई होता है. यहां से देश के अलावा विदेशों में भी तेल की सप्लाई होती है. सरसों के तेल की डिमांड पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित देश के सभी राज्यों में होती है. इस बार बेहतर बारिश होने से सरसों की बंपर आवक हुई. लेकिन दाम नहीं मिलने के कारण किसानों ने सरसों का अपने घर में ही स्टॉक कर लिया था. जिसके चलते तेल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हुई. जो लंबे समय के इंतजार के बाद अब किसान को राहत मिलती नजर आई है. सरसों के दाम में भी 500 से 800 की उछाल दर्ज की गई है.

मंडी समिति के पदाधिकारियों व व्यापारियों ने बताया कि बीते 10 दिनों से सरसों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. पहले 4700 व 4800 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों बिक रही थी. लेकिन अचानक सरसों के भाव में बढ़ोतरी हुई है. इस समय सरसों 5400 से 5600 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रही है. ऐसे में सरसों के दाम में 700 से 800 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसका सीधा फायदा किसान को मिल रहा है. किसान खुश है तो बीते कुछ समय से किसान ने सरसों का घर में स्टॉक कर लिया था. अब सरसों बेचने के लिए किसान मंडी पहुंचने लगे हैं. प्रतिदिन 15,000 से ज्यादा कट्टे की मंडी में आवक हो रही है. अलवर मंडी में सीजन के समय रोजाना 50 हजार कट्टे बिकने के लिए मंडी में पहुंचते हैं.

पढ़ें Special : मंडी में चना और सरसों बेचने को मजबूर किसान, हर रोज झेल रहे करोड़ों का नुकसान

अलवर मंडी सरसों की बड़ी मंडी है. अलवर के अलावा आसपास की खैरतल खेड़ली भरतपुर की बड़ी मंडियों में शामिल है. यहां प्रतिदिन हजारों कट्टों की आवक होती है. ज्यादा सरसों की खबर अलवर की तेल मिल में रहती है. अलवर जिले में 12 से ज्यादा तेल मिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details