अलवर.तेल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. तो इसका असर अब सरसों के भाव पर नजर आने लगा है. सरसों के दाम में अचानक 700 से 800 रुपए तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सरसों के दाम बढ़ने से किसान खुश है. इसके साथ ही किसान प्रतिदिन सरसों बेचने के लिए मंडी आ रहे हैं. अलवर मंडी में प्रतिदिन 1500 से ज्यादा कट्टो की आवक हो रही है. इसी तरह से खैरथल खेड़ली भरतपुर डीग सहित अन्य मंडियों में भी सरसों की आवक में तेजी आई है.
अलवर भरतपुर दौसा धौलपुर के आसपास क्षेत्र में सरसों की बंपर पैदावार होती है. अलवर क्षेत्र में सबसे ज्यादा तेल की मिल लगी हुई है. अलवर से पूरे देश में सरसों का तेल सप्लाई होता है. यहां से देश के अलावा विदेशों में भी तेल की सप्लाई होती है. सरसों के तेल की डिमांड पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित देश के सभी राज्यों में होती है. इस बार बेहतर बारिश होने से सरसों की बंपर आवक हुई. लेकिन दाम नहीं मिलने के कारण किसानों ने सरसों का अपने घर में ही स्टॉक कर लिया था. जिसके चलते तेल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हुई. जो लंबे समय के इंतजार के बाद अब किसान को राहत मिलती नजर आई है. सरसों के दाम में भी 500 से 800 की उछाल दर्ज की गई है.