राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'खेतों ने ओढ़ी पीली चादर'...भीलवाड़ा जिले के किसानों के चेहरे खिले - सरसों की फसल भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में सर्दी बढ़ने के साथ ही सरसों की फसल पर पीले फूल नजर आने लगे हैं. खेतों को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे प्रकृति ने पीली चादर ओढ़ ली है. किसानों को इस बार सरसों की बंपर फसल की उम्मीद है.

Mustard crop Bhilwara, सरसों की फसल भीलवाड़ा
भीलवाड़ा के खेतों में दिखने लगे सरसों के फूल

By

Published : Dec 9, 2019, 12:15 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के 15 हजार हेक्टेयर भूमि पर बोई गई सरसों की फसल सर्दी बढ़ने के साथ ही अच्छी दिखने लगी है. सितंबर महीने में बोई गई सरसों की फसल में अब पीले फूल नजर आ रहे हैं. राहगीर इस नजारे को मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे हैं. भीलवाड़ा कृषि विभाग के मुताबिक जिले में इस बार 15 हजार हैक्टेयर भूमि में सरसों की फसल बोने का लक्ष्य रखा गया था. इस लक्ष्य के मुताबिक ही फसल की बुवाई हुई है.

भीलवाड़ा के खेतों में दिखने लगे सरसों के फूल

पढ़ें- 'मिसेज राजस्थान-20' के ऑडिशन में महिला मॉडल्स का रैम्प पर जलवा

किसान रामगोपाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया, कि उसने 15 बीघा जमीन पर सरसों की फसल लगाई है. 2 बार पानी भी दिया जा चुका है. किसानों को उम्मीद है, कि इस बार सरसों की अच्छी फसल होगी. सरसों की फसल से उनके खेत लहलहा उठेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details