बहरोड़(अलवर).बहरोड़ थाना पुलिस ने बसपा नेता और हिस्ट्रीशीटर बदमाश जसराम गुर्जर की हत्या के मामले का पर्दाफाश कर लिया है. बसपा नेता जसराम गुर्जर की हत्या राजेन्द्र गुर्जर की गैंग द्वारा की गई थी. बता दें कि पुलिस ने राजेन्द्र गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है.
बसपा प्रत्याशी रहे गैंगस्टर जसराम गुर्जर की हत्या खुलासा बता दें कि बसपा नेता जसराम गुर्जर की 29 जुलाई 2019 को जैनपुरबास गांव की चौपाल पर एक दुकान के बाहर गोलियों से भून कर दी गई थी. तब बताया जा रहा था कि हत्या दूसरी गैंग के बदमाशों के द्वारा आपसी रंजिश के चलते की गई थी. जसराम गुर्जर को 6 गोलियां लगी थी जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके बाद जसराम गुर्जर के परिजनों की ओर से राजेंद्र गुर्जर, बलवंत, बनवारी और कर्मवीर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया था.
हत्या का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की चार टीमे बनाई गई थी और साइबर सेल की मदद से पुलिस को जानकारी मिली थी कि राजेन्द्र गुर्जर गुजरात से नागौर की ओर आ रहा है. इसके बाद पुलिस की टीमें सिविल ड्रेस में मामराज गुजरात से मारवाड़ मुंडवा बस स्टैंड पहुंची. जहां राजेंद्र को तुरंत ही दबोच लिया और पूछताछ की गई. जिसके बाद उसने जसराम गुर्जर की गोली मारकर हत्या करना स्वीकार किया गया.
यह भी पढ़ें : जयपुर का ये पाकिस्तानी हिन्दू परिवार नहीं भूल पायेगा सुषमा स्वराज को...जानिए वजह
गौरतलब है कि जसराम गुर्जर ने 2018 में बहरोड़ विधानसभा से बसपा के टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ा था और 12 हजार से अधिक वोट पाए थे. पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार जसराम गुर्जर के खिलाफ राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में 18 मुकदमे दर्ज थे.