बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर के हरसौरा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक व्यक्ति की चेहरा कुचलकर हत्या करने का मामला (Murder in Alwar) सामने आया है. मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर बानसूर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घटना की गंभीरता को देखते हुए बानसूर डीएसपी सुनील जाखड़, डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची.
मृतक की पहचान बसई चौहान निवासी रामअवतार मीणा के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि मृतक का चेहरा बुरी तरह से कुचल दिया है. घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर बानसूर मोर्चरी में रखवाया. मेडिकल बोर्ड से मृतक रामअवतार मीणा का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.