राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Alwar crime news: युवक की डंडे से मारकर की हत्या...लाश बोरे में भर ले गया जंगल...पेट्रोल छिड़क लगाई आग...गिरफ्तार - Youth killed friend and burnt dead body in Alwar

अलवर के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक को अपनी गर्लफ्रेंड से उसके दोस्त का बात करना इतना नागवार गुजरा कि उसने डंडे से उसकी हत्या कर दी. बाद में शव को बोरे में भरकर जंगल में ले गया और पेट्रोल छिड़क आग लगा दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा (Murder accused on police remand in Alwar) है.

Murder accused on police remand in Alwar
युवक की डंडे से मार की हत्या.

By

Published : May 4, 2022, 6:27 PM IST

Updated : May 4, 2022, 11:23 PM IST

अलवर.सदर थाना क्षेत्र के लिवारी गांव से एक युवक को अपनी गर्लफ्रेंड से दोस्त का बात करना पसंद नहीं आया. उसने अपनी गर्लफ्रेंड व दोस्त को कई बार समझाया, लेकिन जब वो नहीं माने, तो उसने दोस्त को अपने घर बुलाया व डंडे से हमला करके उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को बोरे में भरकर लिवारी के जंगल में ले गया और पेट्रोल डालकर शव को जला (Youth killed friend and burnt dead body in Alwar) दिया. पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

आरोपी युवक की लिखी एक चिट्ठी के मिलने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने पूरी घटना का खुलासा किया. 13 अप्रैल को लिवारी गांव निवासी सीताराम यादव ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके साले का लड़का दीपक कुमार यादव उनके पास रहकर पढ़ाई कर रहा था. वह 12 अप्रैल से लापता था. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की. पुलिस ने शुरुआत में युवक की हत्या की आशंका जाहिर की. पुलिस को आरोपी युवक द्वारा लिखी चिट्ठी मिली. इसमें आरोपी युवक ने जान से मारने की धमकी देने की बात लिखी थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी परमजीत को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. पूछताछ में उसने दीपक की हत्या का मामला कबूला है.

युवक की डंडे से मार की हत्या...

पढ़ें:Youth missing from Alwar: अलवर में 12 अप्रैल से लापता है एक युवक, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सदर थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि परमजीत ने दीपक को अपने घर बुलाया. उसके बाद डंडे से उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद शव को बोरे में डालकर लिवारी के जंगल में ले गया. यहां पेट्रोल छिड़कर शव को आग लगा दी. इस मामले में पुलिस ने डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम से जांच कराई है. टीम ने मौके से सैंपल लिए हैं. लगातार साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपी परमजीत को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने आरोपी को 8 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

Last Updated : May 4, 2022, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details