राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ में गो तस्करों को पकड़ने में घायल हुए युवक से मिलने पहुंचे मुण्डावर विधायक

बहरोड़ शाहजहांपुर में दो दिन पहले गो तस्करों पकड़ने की कोशिश में घायल हुए युवक से मिलने मुण्डावर विधायक मंजीत चौधरी युवक के घर पहुंचे. जहां विधायक ने युवक से घटना की जानकारी ली और उसके साहस दिखाने के लिए बधाई दी. साथ ही चिकित्सा संबंधी हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.

mundawar mla meet youngman in behror, बहरोड़ में गो तस्कर

By

Published : Sep 27, 2019, 5:42 AM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले में बहरोड़ के शाहजहांपुर में दो दिन पहले गो तस्करों पकड़ने की कोशिश में घायल हुए युवक से मिलने के लिए गुरुवार को मुण्डावर विधायक मंजीत चौधरी युवक के घर पहुंचे. जहां विधायक ने घायल युवक उमेद सिंह यादव से घटना को लेकर जानकारी लेते हुए उसके साहस के लिए बधाई दी.

युवक से मिलने पहुंचे मुण्डावर विधायक

वहीं घायल युवक उमेद सिंह ने बताया कि उसके गांव में गाय चोरी हो जाने के बाद सभी ग्रामीण पहरा दे रहे थे. तभी युवक ने साहजहांपुर की ओर से आ रही पिकअप को रुकवाने का प्रयास किया. लेकिन गोतस्करों ने गाड़ी को नहीं रोका और गाड़ी लेकर भागने लगे. इसी दौरान गो तस्करों पर गाड़ी चढ़ा दी जिससे युवक का पैर टूट गया.

ये पढें: रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को सौंपा गया IBC 2019 इनोवेशन अवार्ड

वहीं पैर में आई चोट को लेकर विधायक ने युवक को चिकित्सकीय जांच में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. साथ ही अपराधियों के द्वारा युवक को मारने का प्रयास करने के बावजूद पुलिस के ओर से मुकदमा दर्ज नहीं करने निंदा की. और मामले में जल्द ही मुकदमा दर्ज करवाने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details