मुंडावर (अलवर). राज्य सरकार की ओर से जारी महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सांसद बालकनाथ योगी की ओर से सम्पूर्ण मुंडावर ब्लॉक को भेजे गए 3000 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट केमिकल से छिड़काव किया जाएगा. सरपंच संघ अध्यक्ष दलीप यादव ने बताया कि केमिकल से मुंडावर ब्लॉक की हर गली और मोहल्ले, सड़क, बंद दुकानें, प्रतिष्ठान सैनिटाइज होंगे. आज ब्लॉक के समस्त सरपंचों को बुलाकर सांसद द्वारा भेजे गए केमिकल को बांटा गया, सभी ग्राम पंचायतों में मंगलवार से सैनिटाइजेशन का काम शुरू हो जाएगा.
क्या है सोडियम हाइपोक्लोराइट
देश में कोरोना वायरस के इंफेक्शन से निपटने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. सोडियम हाइपोक्लोराइट (एनएसीएलओ) एक हरे या पीले रंग का एक तरल पदार्थ होता है. यह एक स्ट्रांग ऑक्सीडाइजिंग एजेंट है. सोडियम हाइपोक्लोराइट एक सोडियम (एनए) एटम, एक क्लोरीन (सीएल) एटम और एक ऑक्सीजन (ओ) से मिलकर बनता है.
पढ़ें-ब्रह्म मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चारण संग खुले बदरीनाथ के कपाट